Posts

Glowing facepacks for summer

Image
गर्मियां आ रहीं हैं तो ये फेस मास्‍क लगाएं     1.कुकुंबर मास्‍क-   त्‍वचा पर ठंडक का एहसास करनाने के लिए यह एक ऐसी सब्‍जी है जो आम तौर पर इस्‍तमाल की जाती है। खीरे का प्रयोग किसी भी प्रकार की त्‍वचा के लिए किया जा सकता है। यह फेशियल मास्‍क आराम से घर में बनाया जा सकता है। बस केवल खीरे को पीसे और उसमें गुलाब जल को मिलाएं। अगर चेहरा ड्राय है तो आप उसमें ग्‍लीसरीन मिला सकते हैं। इसको अपनी गर्दन और चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धोलें। 2.स्‍ट्राबेरी मास्‍क-   अगर चेहरे पर टैनिंग है तो इसे लगाएं जिससे चेहरा चमकदार बन सके और धूप के दाग से भी निजात मिल सके। कुछ स्‍ट्राबेरी मैश करें और उसमें ऑलिव ऑयल, गुलाब जल और एक चम्‍मच चीनी मिला दें। आप चाहें तो दूध भी मिला सकती हैं। इसको अपनी गर्दन और चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धोलें। 3.नींबू और दही-   इसको लगाने से चेहरा खिल उठता है और सन टैनिंग भी दूर होती है। सूरज की गर्मी से निजात पाने के लिए इस मास्‍क को आपको रोज लगाना चाहिए। दही लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू की डाल कर चेहरे प...

Beauty tips for summer

Image
गर्मियों में त्वचा की देखभाल करने के उपाय     प्राकृतिक उपाय : 1)गुलाब जल में काफी प्राकृतिक गुण होते है और गुलाब जल आपकी त्वचा के लिये काफी लाभदायक है. कॉटन के कपडे को गुलाब जल में भिगोकर अपने शरीर पर लगाये. इससे आपकी त्वचा ताज़ा महसूस करेगी. 2)काकडी के रस और तरबूज के रस को समान मात्रा में ले और मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाये. लगाने से पहले मिश्रण को फ्रिज में ठंडा कर ले. 3)हो सके तो गर्मियों के लिये घर में ही समरपैक बनाये. 4)तरबूज और खरबूजे को छोटे-छोटे टुकडो में काटे और उसे अपने चेहरे पर लगाये. और लगाने के 20 मिनट बाद धो ले. 5)काकडी को काटे और उसे ठन्डे दही में मिलाकर अपने चेहरे को लगाये और बाद में चेहरे को धो ले. इससे आपकी त्वचा तरोताजा बनेगी. 6)बेसन को दही में मिलाकर बने मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाये. लगाने के 20 मिनट बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले. 7)चेहरे की देखभाल के लिये हो सके तो घर पर बनाई हुई चीजे ही उपयोग करे. 8)अपने चेहरे की सूरज की सीधी रौशनी से बचाने की कोशिश करे. इस उपायों को अपनाकर आप गर्मियों से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं.

अनचाहे बालो से कैसे मुक्ती पाये ?

Image
अनचाहे बालो से कैसे मुक्ती पाये ?    *प्यूमिक टोन / Pumice Stone का उपयोग करे – यह एक तरह का पत्थर है जो बाजार में आसानी से मिल जाता है. इसे नहाने से पहले अनचाहे बालो पर रगड़े धीरे धीरे अनचाहे बाल खतम हो जाएंगे. *निंबु और शहद का मिश्रण – शहद, निंबु का रस और चीनी का इन तो mix करके मिश्रण बना ले. इस मिश्रण को गरम करके हाथो पर लगायें. कॉटन की पट्टियों को इस मिश्रण पर चिपका कर निकाले. अनाचाये बाल हट जाएगे. *निंबु का रस और चीनी इन दोनों को मिलाकर इस मिश्रण को लगाकर धीरे-धीरे हेयर ग्रोथ / Hair Growth   की direction में मसाज करे. 15 मिनीट लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो ले. इस नुस्के को नियमित रूप से अपनायें तो अनचाहे बाल खतम हो जायेंगे. *बेसन और दही लगाये – चने की दाल का बेसन में दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को अनचाहे बालो पर लगाएं. थोड़ी देर बाद रगड़ के निकाल दे. उसके बाद पानी से चेहरा धो ले. ऐसा लगातार करने से अनचाहे बालो छुटकारा पा सकते है. इन नुस्को को use करके निश्चित रूप से अनचाहे बालो से छुटकारा पा सकते है  

घरबैठे आयुर्वेदिक फेसपैक

Image
घरबैठे आयुर्वेदिक फेसपैक.........................   चेहरे पर पिंपल्स के दाग पडे गये है तो दो बादाम पीस कर उसमे दो चम्मच दूध और एक चम्मच संत्रो के छिलके का पाउडर मिलाकर धीरे धीरे हलके हाथो से फेस पर मसाज करो और थोड़ी देर बाद पानी से धो लें. *हप्ते में एक बार स्क्रब करना चाहिये लेकिन पार्लर जाकर स्क्रब करने का समय आजकल किसी के भी पास नहीं है. घर पर बैठ के स्क्रब बनाने के लिये एक चम्मच दरदरा चावल का आटा, 1 चम्मच दरदरी मसूर दाल पिसी हुयी, आधा चम्मच उड़द की दाल दरदरी पिसी हुयी, 1 चम्मच गुलाब जल और ½ चम्मच शहद ये सब मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगाये. हलका सूखने पर स्क्रब करते हुये निकाले. skin ग्लो करने लगेंगी. *हल्दी को मलाई में mix करके चेहरे पर हलके हाथो से रगड़ने से skin चमकीली बनती है. हल्दी को कच्चे दूध में मिलाकर मुंहासो पर लगाने से मुंहासे दूर हो जाते है. *Olily skin के लिये आधा चम्मच संतरे का ज्युस उसमे 4-5 बूंद निंबू का रस, थोड़ी सी मुलतानी मिटटी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और थोडासा गुलाब जल मिलाकर थोड़ी देर के लिये फ्रिज में रखे बादमे इसे चेहरे पर लगाये. 15-20 मिनट ...

Manicure And Pedicure At Home

Image
Manicure And Pedicure At Home मैनीक्योर, पेडीक्योर बनाने की सामग्री Content To Prepare Manicure Pedicure :- 1) एक प्लास्टिक टब 2) बेबी शैम्पू 3) नमक – 1 चम्मच 4) निम्बू – 1 5) गुलाब की पत्तिया – थोड़ी सी (optional) 6) डेटॉल – 2-3 बूंद 7) नेल पोलिश रिमूवर 8) कॉटन वूल 9) नेल कटर 10) नेल फाइल (नेल कटर के साथ ही आता है) 11) नेल ब्रश 12) उपत्वचा क्रीम (Cuticle cream) 13) उपत्वचा चिमटा 14) नमी प्रदायक क्रीम 15) आधार परदा ( Base coat) 16) नेल पोलिश 17) टॉप परदा (optional) मैनीक्योर, पेडीक्योर की विधि Manicure, Pedicure  1. पानी और साबुन की सहायता से अपने हात और पैरो को अच्छी तरह साफ़ करे. कॉटन और नेल रिमूवर की सहायता से पहले से लगी हुई नेल पोलिश को निकाल ले. 2. अब एक प्लास्टिक के टब में हल्का गुनगुना गर्म पानी ले, उसमे बेबी शैम्पू की कुछ बुँदे, 1 चम्मच नमक और 1 निम्बू का रस डाले. अब उसमे 10 से 15 मिनटों तक अपने हात और पैरो को भिगोये रखे. उसे हल्का सा स्क्रब करे और अपने नाखुनो को साफ़ करने की कोशिश करे, नेल ब्रश की सहायता से आप आसानी से अपने नाखुनो को साफ़ कर सकते ह...

Smart And Easy Makeup Tricks

Image
12 स्मार्ट मेकअप ट्रिक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट बर्फ़ घिस लें. एेसा करने से मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहता है. अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे थपथपाते हुए फाउंडेशन को ब्लेंड करें. अगर चाहें, तो गीले स्पॉन्ज से इसे अच्छी तरह ब्लेंड कर सकती हैं. फाउंडेशन में ही सनस्क्रीन मिक्स करके लगाएं. इससे आपकी त्वचा तो ख़ूबसूरत लगेगी ही, धूप से सुरक्षित भी रहेगी. अगर आप चाहती हैं कि आईब्रोज़ के बाल शाइनी नज़र आएं तो आईब्रोज़ पर थोड़ी-सी आई क्रीम अप्लाई करें. अगर आपकी आंखों का रंग डार्क ब्राउन है तो ब्रॉन्ज़, कॉपर या ब्राउन आईशैडो सिलेक्ट करें. ग्लैमरस लुक के लिए ग्रीन चुनें. अगर आपकी आंखों का रंग ब्लैक है तो आप कोई भी शेड सिलेक्ट कर सकती हैं. ब्राउन, सॉफ़्ट गोल्ड या ग्रे आईशैड आप पर ख़ूबसूरत लगेंगे. होंठों का आकार बड़ा दिखाने के लिए ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं. अगर आपका आईलाइनर सूख गया है और लगाने पर त्वचा को खींचता है तो लगाने से पहले उसे कुछ देर के लिए बल्ब से पास रखें. ख़ूबसूरत ग्लो चाहती हैं तो अपने मॉइश्चराइज़र में लिक्विड हाईलाइट या थ...

शादी से एक महीना पहले सौंदर्य निखारने के उपाय

Image
शादी से एक महीना पहले सौंदर्य निखारने के उपाय 1. क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें | 2. अपनी स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स के लिए स्किन एक्सपर्ट से मिलकर सलाह लें | 3. अपने ब्यूटीशियन से रेग्युलर स्किन ट्रीटमेंट और फेशियल का शेड्यूल तय कर लें | 4. सप्ताह में एक बार स्क्रब करें, ताकि मृत त्वचा से छुटकारा मिले और चेहरे पर नज़र आए हेल्दी चमक | 5. रात को सोने से पहले मिल्क पाउडर या दूध चेहरे पर लगाएं | ये भी क्लींजर का काम करता है | 6. नींबू का रस और कच्चा दूध मिलाकर रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं | ऐसा हफ़्ते में तीन बार करें | ये एस्ट्रिजेंट का काम करता है और इससे कॉम्प्लेक्शन में निखार भी आता है | 7. ब्यूटी डायट लें यानी ऐसी डायट लें, जिससे खूबसूरती निखरे | सुपर फूड, जैसे- बेरीज और एवोकैडो को अपने डायट में शामिल करें | विटामिन ई रिच फूड लें या फिर विटामिन ई सप्लीमेंट लें | इससे त्वचा खूबसूरत बनेगी | 8. डिटॉकस डायट प्लान करें | सलाद-फल खाएं | खूब सारा पानी पीएं | इससे आपका वज़न तो कम होगा ही, डिटॉक्सिफिकेशन भी होगा, जिससे त्वच...