घरबैठे आयुर्वेदिक फेसपैक
घरबैठे आयुर्वेदिक फेसपैक.........................
चेहरे पर पिंपल्स के दाग पडे गये है तो दो बादाम पीस कर उसमे दो चम्मच दूध और एक चम्मच संत्रो के छिलके का पाउडर मिलाकर धीरे धीरे हलके हाथो से फेस पर मसाज करो और थोड़ी देर बाद पानी से धो लें.
*हप्ते में एक बार स्क्रब करना चाहिये लेकिन पार्लर जाकर स्क्रब करने का समय आजकल किसी के भी पास नहीं है. घर पर बैठ के स्क्रब बनाने के लिये एक चम्मच दरदरा चावल का आटा, 1 चम्मच दरदरी मसूर दाल पिसी हुयी, आधा चम्मच उड़द की दाल दरदरी पिसी हुयी, 1 चम्मच गुलाब जल और ½ चम्मच शहद ये सब मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगाये. हलका सूखने पर स्क्रब करते हुये निकाले. skin ग्लो करने लगेंगी.
*हल्दी को मलाई में mix करके चेहरे पर हलके हाथो से रगड़ने से skin चमकीली बनती है. हल्दी को कच्चे दूध में मिलाकर मुंहासो पर लगाने से मुंहासे दूर हो जाते है.
*Olily skin के लिये आधा चम्मच संतरे का ज्युस उसमे 4-5 बूंद निंबू का रस, थोड़ी सी मुलतानी मिटटी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और थोडासा गुलाब जल मिलाकर थोड़ी देर के लिये फ्रिज में रखे बादमे इसे चेहरे पर लगाये. 15-20 मिनट के बाद इसे पानी से अच्छा तरह धो लें.
*काजू को रात भर दूध में भिगो दे और सुबह बारीक पीसकर इसमें मुल्तानी मिटटी और शहद के कुछ बूंदे मिलाकर स्क्रब करे. ये स्क्रब आपकी ड्राय skin के अच्छा साबीत होंगा.
*धूप से skin सावली हो जाति है उस सावली हुयी skin को निखारने के लिये नारियल पानी, कच्चा दुध, खीरे का रस, नींबु का रस बेसन और थोडासा चंदन पाउडर मिलाकर लेप बनाये और उस लेप को नहाने के एक घंटे पहले लगा ले इस लेच को सप्ताह में दो बार लगाने से सावलापन कम हो जाता है.
इस तरह हम घर बैठे फेसपैक बनाकर अपनी skin निखार सकते है
Comments
Post a Comment