Beauty tips for summer

गर्मियों में त्वचा की देखभाल करने के उपाय

 Image result for summer skin care tips
 प्राकृतिक उपाय :
1)गुलाब जल में काफी प्राकृतिक गुण होते है और गुलाब जल आपकी त्वचा के लिये काफी लाभदायक है. कॉटन के कपडे को गुलाब जल में भिगोकर अपने शरीर पर लगाये. इससे आपकी त्वचा ताज़ा महसूस करेगी.
2)काकडी के रस और तरबूज के रस को समान मात्रा में ले और मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाये. लगाने से पहले मिश्रण को फ्रिज में ठंडा कर ले.
3)हो सके तो गर्मियों के लिये घर में ही समरपैक बनाये.
4)तरबूज और खरबूजे को छोटे-छोटे टुकडो में काटे और उसे अपने चेहरे पर लगाये. और लगाने के 20 मिनट बाद धो ले.
5)काकडी को काटे और उसे ठन्डे दही में मिलाकर अपने चेहरे को लगाये और बाद में चेहरे को धो ले. इससे आपकी त्वचा तरोताजा बनेगी.
6)बेसन को दही में मिलाकर बने मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाये. लगाने के 20 मिनट बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले.
7)चेहरे की देखभाल के लिये हो सके तो घर पर बनाई हुई चीजे ही उपयोग करे.
8)अपने चेहरे की सूरज की सीधी रौशनी से बचाने की कोशिश करे.
इस उपायों को अपनाकर आप गर्मियों से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

डार्क सर्कल दूर करने के आसान और घरेलू उपाय