अनचाहे बालो से कैसे मुक्ती पाये ?

अनचाहे बालो से कैसे मुक्ती पाये ? 

Image result for how to remove unwanted hairs from face 

*प्यूमिक टोन / Pumice Stone का उपयोग करे –
यह एक तरह का पत्थर है जो बाजार में आसानी से मिल जाता है. इसे नहाने से पहले अनचाहे बालो पर रगड़े धीरे धीरे अनचाहे बाल खतम हो जाएंगे.
*निंबु और शहद का मिश्रण –
शहद, निंबु का रस और चीनी का इन तो mix करके मिश्रण बना ले. इस मिश्रण को गरम करके हाथो पर लगायें. कॉटन की पट्टियों को इस मिश्रण पर चिपका कर निकाले. अनाचाये बाल हट जाएगे.
*निंबु का रस और चीनी इन दोनों को मिलाकर इस मिश्रण को लगाकर धीरे-धीरे हेयर ग्रोथ / Hair Growth   की direction में मसाज करे. 15 मिनीट लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो ले. इस नुस्के को नियमित रूप से अपनायें तो अनचाहे बाल खतम हो जायेंगे.
*बेसन और दही लगाये –
चने की दाल का बेसन में दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को अनचाहे बालो पर लगाएं. थोड़ी देर बाद रगड़ के निकाल दे. उसके बाद पानी से चेहरा धो ले. ऐसा लगातार करने से अनचाहे बालो छुटकारा पा सकते है.
इन नुस्को को use करके निश्चित रूप से अनचाहे बालो से छुटकारा पा सकते है

 

Comments

Popular posts from this blog

डार्क सर्कल दूर करने के आसान और घरेलू उपाय