Glowing facepacks for summer
गर्मियां आ रहीं हैं तो ये फेस मास्क लगाएं
1.कुकुंबर मास्क- त्वचा पर ठंडक का एहसास करनाने के लिए यह एक ऐसी सब्जी है जो आम तौर पर इस्तमाल की जाती है। खीरे का प्रयोग किसी भी प्रकार की त्वचा के लिए किया जा सकता है। यह फेशियल मास्क आराम से घर में बनाया जा सकता है। बस केवल खीरे को पीसे और उसमें गुलाब जल को मिलाएं। अगर चेहरा ड्राय है तो आप उसमें ग्लीसरीन मिला सकते हैं। इसको अपनी गर्दन और चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धोलें।
2.स्ट्राबेरी मास्क- अगर चेहरे पर टैनिंग है तो इसे लगाएं जिससे चेहरा चमकदार बन सके और धूप के दाग से भी निजात मिल सके। कुछ स्ट्राबेरी मैश करें और उसमें ऑलिव ऑयल, गुलाब जल और एक चम्मच चीनी मिला दें। आप चाहें तो दूध भी मिला सकती हैं। इसको अपनी गर्दन और चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धोलें।
3.नींबू और दही- इसको लगाने से चेहरा खिल उठता है और सन टैनिंग भी दूर होती है। सूरज की गर्मी से निजात पाने के लिए इस मास्क को आपको रोज लगाना चाहिए। दही लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू की डाल कर चेहरे पर लगाएं। चाहें तो इसमें आप बेसन और क्रीम भी मिला सकती हैं।
4.पपाया मिल्क मास्क- पका हुआ पपीता और दूध मिलाएं। इसके साथ ही इसमें कुछ बूंदे नींबू और रोज़ वॉटर की भी मिला सकती हैं। चेहरे पर लगा कर सुखाने के बाद इसे ठंडे पानी से धोने पर आप फ्रेश फील करेगीं।
5.टमाटर मास्क- केवल टमाटर लें और उसके गूदे को अपने चेहरे पर रगड लें। इसको केवल 15 मिनट तक के लिए लगा रहने दें। जब सूख जाए तब इसे दूध से धोएं और फिर ठंडे पानी से दुबारा धोऐं। इससे आपकी त्वचा फ्रेश हो जाएगी और गर्मी से भी राहत मिलेगी।
Comments
Post a Comment